आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराधियो के धर-पकड़ अभियान में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूटेरे गैंग के 3 सदस्यो को गिरफ्तार किया है। दीदारगंज पुलिस ने मार्टिंनगंज बाजार से मूखबिर की सूचना पर तीनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 1 असलहा, कारतूस, चाकू, 14 एटीएम कार्ड व लूट के 4 हजार रूपये बरामद किया है। पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी दीदारगंज आर0के0 सिंह द्वारा दिनांक 13.08.2018 को मु0अ0सं0 05/18 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ में काफी दिनो से वांछित चल रहे अभियुक्त धर्मेन्द्र राजभर पुत्र महाजन राजभर ,निवासी कालेपुर थाना दीदारगंजको मार्टिनगंज बाजार से समय 15.35 बजे उसके अपराधी साथियो 1.रामअवतार पुत्र रमेश राजभर 2. सदीप राजभर पुत्र रामअवध राजभर निवासीगण चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंजको एक अदद तमंचा .303 प्रतिबन्धित बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .303 प्रतिबन्धित बोर नाजायज, 14 अदद ATM कार्ड चोरी के भिन्न –भिन्न बैकों के, दो अदद चाकू नाजायज ,दो अदद मोटर साईकिल ,तीन अदद मोबाईल तथा लूट के रु0 4,000/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।
पंजीकृत अभियोग 1. मु0अ0सं0 137/18 धारा 3/7/25 A.ACT, थाना दीदारगंज,आजमगढ़।-- बनाम अभियुक्त धर्मेन्द्र राजभर 2.मु0अ0सं0 138/18 धारा 4/25 A.ACT, थाना दीदारगंज,आजमगढ़।--बनाम अभियुक्त रामअवतार 3.मु0अ0सं0 139/18 धारा 4/25 A.ACT थाना दीदारगंज,आजमगढ़।--बनाम संदीप 4.मु0अ0सं0 140/18 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471 भादवि थाना दीदारगंज,आजमगढ़। --बनाम अभियुक्त धर्मेन्द्र राजभर, रामअवतार व संदीप नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. धर्मेन्द्र राजभर पुत्र महाजन राजभर सा0 कालेपुर थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ 2.रामअवतार पुत्र रमेश राजभरसा0 चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंज,जनपद आजमगढ़ 3. सदीप राजभर पुत्र रामअवध राजभर सा0 चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंज,जनपद आजमगढ़ बरामदगी 1. अभियुक्त धर्मेन्द राजभर उपरोक्त के पास से 1 अदद कट्टा .303 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस नाजायज .303 बोर मय 5 ATM कार्ड भिन्न भिन्न बैको के तथा लूट के रु0 2,500/- सम्बन्धित मु0अ0सं0 127/18 धारा 392,411 भादवि0 थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ एक अदद मो0सा0 नं0 UP 62 E 7340 सुपर स्पेलेण्डर प्लस एक अदद मोबाईल 2. अभियुक्त रामअवतार उपरोक्त के पास से एक अदद चाकू नाजायज मय 5 ATM कार्ड भिन्न भिन्न बैको के व लूट के रु0 1,500/- सम्बन्धित मु0अ0सं0 127/18 धारा 392,411 भादवि0 थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ एक अदद मो0सा0 नं0 UP 50AK 4910टीवीएस स्पोर्ट व एक अदद मोबाईल 3. अभियुक्त संदीप राजभर उपरोक्त के पास से एक अदद चाकू नाजायज नाजायज मय 4ATM कार्ड भिन्न भिन्न बैको के व एक अदद मोबाईल अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास धर्मेन्द्र राजभर पुत्र महाजन राजभर सा0 कालेपुर थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ 1.मु0अ0सं0 1578/17 धारा 41/411/414/419/420/467/468/471थाना खेतासराय जनपद जौनपुर 2. मु0अ0 सं0 1579/17 धारा 3/25 A.ACT थाना खेतासराय जनपद जौनपुर 3. मु0अ0सं0. 05/18 धारा 379/411 भादवि थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ 4. मु0अ0सं0 229/18 धारा 419,420 भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना जीयनपुर ,आजमगढ़ 5 .मु0अ0सं0 127/18 धारा 392/411 भादवि थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ 6 मु0अ0सं0 137/18 धारा 3/7/25 A.ACT थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ 7 .मु0अ0सं0 140/18 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471 भादवि थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ रामअवतार पुत्र रमेश राजभर सा0 चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंज,जनपद आजमगढ़ 1. मु0अ0सं0 229/18 धारा 419,420 भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना जीयनपुर ,आजमगढ़ 2.मु0अ0सं0 127/18 धारा 392/411 भादवि थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ 3.मु0अ0सं0 138/18 धारा 4/25 A.ACT थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ 4.मु0अ0सं0 140/18 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471 भादवि थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ सदीप राजभर पुत्र रामअवध राजभर सा0 चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंज,जनपद आजमगढ़ 1. मु0अ0सं0 139/18 धारा 4/25 A.ACT थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ 2. मु0अ0सं0 140/18 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471 भादवि थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1. श्री आर0के0सिंह थानाध्यक्ष दीदारगंज मय हमराहियान थाना दीदारगंज,जनपद आजमगढ़।
Blogger Comment
Facebook Comment