जहानागंज: स्थानीय क्षेत्र में स्थित आर जे चिल्ड्रेन स्कूल में रविवार को विधानसभा मुबारकपूर की शेरपुर में बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर शेरपुर की बूथ कमेटी की बैठक हुई। मुख्य रूप से मौजूद मुख्य अतिथि मुख्य जोन इंचार्ज इन्दल राम थे व बैठक की अध्यक्षता बसपा युवा नेता अब्दुल्लाह अलाउद्दीन ने किया। कार्यकर्ताआें को संबोधित करते हुए अब्दुल्लाह ने कहा की बूथ कमेटी मजबूती से बना कर मिशन 2019 में बसपा सुप्रिमो को देश का प्रधानमंत्री बनना है और हर बूथ पर बसपा की रीति नीति को जन जन तक पहुँचना है। इस बैठक में जिला अध्यक्ष अनिल कुमार,पूर्व वी.अ.श्रीराम,बेचू चौहान,महा प्रधान श्याम देव चौहान,बाल रूप सरोज,माधव राजभर,सुरेन्द्र प्रधान,सीता राम यादव,सूबेदार चौहान,मोहम्मद एकराम उर्फ़ डाक्टर बबलू,तेज बहदुर चौहान,दीपक कुमार,डा.रमेश ,संजय आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment