आजमगढ़। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद वाहन चेकिंग के दौरान छीहीं गांव स्थित पुलिया के समीप पिकअप वाहन पर लदे तीन मवेशियों को बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान वाहन में सवार दो पशु तस्कर पुलिस की घेरेबंदी तोड़ भागने में सफल रहे। बिलरियागंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक रमाशंकर यादव शुक्रवार की रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के छीहीं गांव स्थित पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। देर रात करीब एक बजे पुलिस ने तेज गति से आ रहे पिकप वाहन को रोका। पुलिस देख वाहन में सवार दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। जबकि चालक को पुलिस ने धर दबोचा। कब्जे में लिए गए पिकअप वाहन पर तीन गोवंश क्रुरता पूर्वक लादे गए थे। इस मामले में बिलरियागंज थाने में शनिवार को मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पूसड़ा खालसा ग्राम निवासी सुजीत कुमार पुत्र अरविंद राम सहित तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता एवं गोवध निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment