आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगर में स्थापित महापुरूषों के प्रतिमाओं की साफ-सफाई, माल्यार्पण, गुब्बारों की सजावट व दीप जलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्ष 1998 से ही भारत रक्षा दल द्वारा प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व व महापुरूषों की जयन्तीयों पर नगर में स्थित समस्त महापुरूषों व स्मारकों की साफ-सफाई, माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ उस दिन के महत्व व महापुरूषों के जीवन वृत पर विस्तृत चर्चा किया जाता है साथ-साथ उनके दिखाएं रास्तों पर चलने का संकल्प लिया जाता है। इस अवसर पर भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह‘गुड्डू’ ने बताया कि विगत वर्षो से जारी आज के पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रम के अतिरिक्त कल संगठन द्वारा जनपद के सैकड़ो व नगर के दर्जनों चौराहों एवं स्थानों पर प्रातःकाल झण्डारोहण, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, शहीदों को नमन व मिष्ठान वितरण आदि कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नगर में स्थित महापुरूषों की प्रतिमाओं व स्थलों पर लगे फौव्वारों के खराब पड़े होने व साफ-सफाई न होने पर रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर संगठन के मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद अफजल, नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल, निशीथ रंजन तिवारी, रामजनम निषाद, रविप्रकाश, सुनील वर्मा, आर.पी. श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, धर्मवीर विश्वकर्मा, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment