आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ को भारतीय जनता पार्टी भारत गौरव पर्व के रूप में मना रही है इस अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक धनंजय कन्नौजिया ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 17 अगस्त को प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जो जिला मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल की प्रतिमा से होकर बडादेंव, डीएवी कॉलेज, चौक होते हुए गांधी जी तिराहा होते रैदोपुर के त्रिमूर्ति पास पहुंचकर प्रभातफेरी सभा के रूप में तब्दील हो जाएगी। युवा मोर्चा जिला संयोजक कमलेंद्र मिश्रा ने बताया कि 17 तारीख को आजमगढ़ जनपद के युवा एक प्रभात फेरी निकालेंगे। जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। आईटी जिला संयोजक वरुण राय ने बताया कि इस कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक निखिल राय ने युवाओं से अपील किया कि भारी संख्या में सम्मिलित होकर प्रभात फेरी को सफल बनाएं। इस अवसर पर चंद्रपाल सिंह, कार्तिकेय, चंचल, नीरज तिवारी, इस्माइल फारुकी, वरुण राय, दीपांशु, मृगांक शेखर सिन्हा, दीपक चतुर्वेदी, रणवीर चौबे, आशीष मिश्रा,निखिल राय,रंजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment