.

भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष रणजीत राय का हुआ जोरदार स्वागत

युवाओं के दम पर लोस की दोनों सीटों पर काबिज होगी भाजपा : रणजीत राय
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रणजीत राय बड़े का जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन नगर के सिधारी स्थित श्री मंगलम हाल में शनिवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा के संयोजक कमलेन्द्र मिश्र मोनू व संचालन संतोष पांडेय ने किया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष रणजीत राय बड़े ने कहा कि आजमगढ के युवाओं में जो उर्जा व उत्साह है उसे एक नई दिशा देने की आवश्यकता है और उन युवाओं के बल पर ही आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा जनपद के दोनों लोकसभा सीटों पर परचम फहरायेगी। अपने स्वागत से अभिभूत रणजीत राय ने आगे कहा कि पूरे जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से मेरा स्वागत किया उससे मुझे बहुत उर्जा मिली है। आजमगढ़ के युवाओं के लिए भाजपा विशेष रूप से अपना ध्यान केद्रित कर रही हैं यही कारण है कि जनपद के तीन कार्यकर्ताओं के प्रदेश कार्यकारिणी समिति में स्थान मिला है और आगे भी पार्टी जनपद के युवाओं का सम्मान करती रहेगी।
इस अवसर पर भाजयुमो जिला संयोजक कमलेन्द्र मिश्र मोनू ने कहा कि आजमगढ़ के नौजवान विपरीत परिस्थितियों में कार्य करते है, इसके बावजूद इनमे उर्जा और उत्साह की कोई कमी नहीं है। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजयुमो कार्यकर्ता भाजपा के ध्वज को सदैव ऊंचा करने का कार्य करते है।
इस अवसर पर भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय, जिला महामंत्री रविशंकर तिवारी, ब्रजेश यादव, महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट अमित तिवारी, निखिल राय, नवनीत राय, पुरेन्द्र सिंह, वरूण राय, रंजीत वर्मा, भानु प्रताप राणा, भोपाल राय, उज्जवल राय, शंशाक, ऋषभ राय, शिवेन्द्र राय, चन्द्रपाल, हरिपाल, जितेन्द्र सिंह, इस्माइल फारूकी, प्रिंस राय आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment