.

.

.

.
.

बिंद्राबाजार:संस्था ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में वितरित किया स्टेशनरी,15 विद्यालयों में करेंगे वितरण


बिंद्रा बाजार: आजमगढ़: राम जानकी मंदिर के बगल स्थित प्राथमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में सोमवार को अंबिका सेवा संस्थान के नेतृत्व में 90 बच्चों को कॉपी, कलम, पेंसिल, रबर, कटर आदि स्टेशनरी वितरित किया गया।  संस्था के नेतृत्व में आज इस कार्यक्रम की शुरुआत इंग्लिश मीडियम विद्यालय से किया गया और यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलता रहेगा जिसमें क्षेत्र के लगभग 15 प्राथमिक स्कूलों का चयन कर 700 बच्चों को स्टेशनरी वितरित किया जाएगा।  मुख्य अतिथि के रुप में प्राथमिक चिकित्सा मोहम्मदपुर पर तैनात स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खुर्शीद आलम वह विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर प्रेमचंद विश्वकर्मा तथा राजेंद्र मिश्रा रहे।  मुख्य अतिथि संबोधन में डॉक्टर खुर्शीद ने बताया कि यह बड़ा ही पुनीत कार्य है कि नन्हे मुन्ने बच्चों को संस्था द्वारा स्टेशनरी वितरण किया गया और हम सब लोगों का यह दायित्व बनता है कि हम जिस क्षेत्र में रहे वहां पर अपने माध्यम से कुछ न कुछ किसी न किसी गरीबों की मदद करते रहे।  इसी क्रम में डॉक्टर प्रेमचंद विश्वकर्मा और राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर जो कार्यक्रम चलाया जाता है वह काफी सराहनीय कार्य है कार्यक्रम का संचालन विजय मिश्रा ने किया विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे स्टेशनरी कॉपी कलम पेंसिल रबड़ कटर पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे।  इस मौके पर विद्यालय पर तैनात शिक्षामित्र मिथिलेश उपाध्याय ने अपने 2 शब्दों में कहां की "आप दिनकर आए सदिस वन आतिथ आए जो मेरा सारा विद्यालय जगमगाने लगा" इस लाइन पर उपस्थित सभी लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।  वही विद्यालय पर तैनात हेडमास्टर जालंधर यादव सहायक अमित खरवार रश्मि रेखा अस्थाना ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत और अभिनंदन किया। इस मौके पर संस्था के शैलेंद्र मोदनवाल रविंद्र बहादुर मुकेश सेठ मोनू मद्धेशिया संतोष शर्मा उग्रसेन चौहान पवन शुक्ला अनिल सोनकर संजय यादव रविंद्र विश्वकर्मा अशोक विश्वकर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment