आजमगढ़ : तमसा नदी किनारे प्रतिबंधित वन क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ शुक्रवार को विकास प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई की गई। सिधारी थाना के नरौली और रोडवेज बाईपास पर अवैध निर्माण को गिरा दिया गया। इस कार्रवाई से प्रतिबंधित क्षेत्र में जमीन लेकर निर्माण की मंशा रखने वाले लोगों में अफरातफरी सरीखा माहौल रहा। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर विकास प्राधिकरण (एडीए) सचिव बाबू विभागीय टीम के साथ सिधारी थाना के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पीछे पहुंचे जहां वनीकरण क्षेत्र में अवैध रूप से की गई प्ला¨टग में दो स्थानों पर निर्माण कार्य चला रहा था। पूछताछ के बाद दोनों स्थानों पर निर्माण कार्य को गिरवा दिया गया। इसके बाद एडीए की टीम रोडवेज बाईपास पर ज्योति निकेतन स्कूल के सामने पश्चिम तरफ वनीकरण क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य को जेसीबी से गिरवा दिया। चेतावनी दी कि दोबारा निर्माण कार्य शुरू किया गया तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। एडीए सचिव ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रतिदिन प्रतिबंधित क्षेत्रों की निगरानी कर अवैध निर्माण की रिपोर्ट तैयार की जाए जिससे कार्रवाई करने में सुगमता हो सके। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में सहायक अभियंता डीडी राम, अवर अभियंता एके ¨सह सहित एडीए के अन्य कर्मचारी थे।
Blogger Comment
Facebook Comment