.

अंबेडकरनगर :: अतरौलिया के व्यापारी की गोली मार कर हत्या

अंबेडकरनगर नगर के पदमपुर से अतरौलिया के मखनहा आते समय बदमाशों ने मारी गोली.आजमगढ़ :: अंबेडकरनगर के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पदमपुर चौराहा पर सोमवार की रात घर लौट रहे थोक किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने व्यापारी पर चलती बाइक से ही फायरिंग की और गोली मारकर भाग निकले। .
सनसनीखेज वारदात की खबर लगते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिल सकी थी। घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। पदमपुर बाजार में 30 वर्षीय राकेश जायसवाल किराना का थोक व्यापार करते थे। रोज की तरह सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर अतरौलिया के मखनहा में स्थित अपने घर के लिए बाइक से निकले थे। कुछ दूर बढ़ने पर पीछे से आए दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें ललकारते हुए गोली चलानी शुरू कर दी। इससे पहले कि वह भाग पाते गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो कर बाइक के साथ गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर लोगों को आता देख चारों बदमाश अंबेडकर नगर की ओर भाग निकले। .स्थानीय लोगों ने तत्काल कारोबारी को रानीपुर सीएचसी पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अंबेडकर नगर सीमा पर नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू करा दी। अस्पताल में पहुंच कारोबारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, व्यापारी के परिवार में घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। काफी संख्या में लोग सीएचसी पहुंच गए। अतरौलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना अंबेडकर नगर की है, जांच हो रही है।.


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment