.

.

.

.
.

तमसा महा सफाई अभियान:: स्वयंसेवी संस्थाओं ने भोला घाट पर जारी रखा पौधरोपण

आजमगढ़ 31 जुलाई 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के मार्ग निर्देशन में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा महा सफाई अभियान तृतीय चरण के अन्तर्गत 59वां दिन पर भोला घाट पर पौधरोपण, पौधों की सुरक्षा, ट्री गार्ड की सुरक्षा, लटके हुए पौधों पर बांस लगाना, आदि कार्य किया गया।
आज मुन्शी प्रेमचन्द के जयन्ती के अवसर पर तथा मनिन्दर सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर स्वयं सेवी संस्थाओं तथा उनकी पत्नी, 181 महिला हेल्प लाईन की कोआर्डिनेटर कामिनी सिंह द्वारा भोला घाट पर पौधरोपण किया गया।
स्वंयसेवी संस्थाओं ने नगरवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने परिवार के साथ आएं और अपना जन्मदिन तमसा के तट पर पौधारोपण कर मनाये।
इस अवसर पर तमसा महा सफाई अभियान के तृतीय चरण में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के अरविन्द चित्रांश, विश्व हिन्दू महासंघ के नगर अध्यक्ष नंद कुमार बरनवाल, अर्चना बरनवाल, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाॅ0 डीपी सिंह, रितेश सिंह, रितेश गोयल, अमित जायसवाल, अनिल गुप्ता, शाहिद, मनीष, सभासद एलवल मनोज यादव, सफाई संघ के सीपी यादव, गुलाब चैरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।
कल दिनांक 01 जुलाई 2018 को 60वां दिन भोला घाट तथा कदम घाट के मध्य पौधरोपण का कार्य प्रातः 6.00 बजे से किया जायेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment