आजमगढ़ 23 जुलाई 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के मार्ग निर्देशन में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा महा सफाई अभियान तृतीय चरण के अन्तर्गत इक्यावनवां दिन पंचपेड़वा घाट पर लगाये गये पौधों को पानी दिया गया तथा लटके हुए पौधें को डंडे का सहारा देकर रस्सियों से बांधा गया। तमसा महा सफाई अभियान का इक्यावनवां दिन पूरे होने पर तमसा के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर तमसा अभियान के सदस्य रितेश सिंह का जन्मदिवस समारोह तमसा तट के पचपेड़वा घाट पर 5 पौधा इनके परिवार अरूणिमा सिंह, अनाया सिंह, तेजबहादुर सिंह व गीता सिंह द्वारा पौधारोपण कर रितेश सिंह का जन्मदिन मनाया गया। स्वंयसेवी संस्थाओं से नगरवासियों से अपील किया है कि सभी लोग अपने परिवार के साथ आएं और अपना जन्मदिन तमसा के तट पर पौधारोपण कर मनाये। इस अवसर पर तमसा महा सफाई अभियान के तृतीय में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह, राष्ट्रीय कला संस्थान के अरविन्द चित्रांश, जय प्रकाश सिंह (असलहा बाबू कलेक्ट्रेट), शैलेश कुमार, जेपी सिंह, शिवानी प्रिंटर्स के नित्यानन्द मिश्रा, डा0 रविन्द्रनाथ राय, विश्व हिन्दू महासंघ आजमगढ़ के प्रभारी नन्दकुमार बरनवाल, रितेश गोयल, यूनियन बैंक से विष्णु गुप्ता तथा सफाई संघ के सीपी यादव, गुलाब चैरसिया, गोताखोर बल्ली आदि बहुत लोग तमसा के इस पौधारोपण अभियान में उपस्थित रहे। कल दिनांक 24 जुलाई 2018 को बावनवां दिन पंचपेड़वा घाट पर पौधे लगाने का कार्य प्रातः 6.00 बजे से किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment