आजमगढ़ 23 जुलाई 2018-- जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मीरा यादव की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उक्त अवसर पर समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्षा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता, आपसी सौहार्द एवं आपसी सामंजस्य के बिना विकास सम्भव नही है, इसलिए इस समिति के माध्यम से नौजवानों को राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सौहार्द के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने की जरूरत है। उक्त अवसर पर सदस्य एवं विधायक निजामाबाद श्री आलमबदी ने कहा कि हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए कि कौमी एकता को बढ़ाने में आजमगढ़ जिले के लोग मिसाल के तौर पर प्रस्तुत करें। उक्त अवसर पर श्री हवलदार यादव (सदस्य) ने कहा कि इस समिति के माध्यम से हमें युवाओं को संदेश देने की जरूरत है कि हम किस प्रकार आपसी सौहार्द एवं कौमी एकता कायम रख सकते हैं। उक्त अवसर पर कन्हैया लाल एवं रविन्द्र राय द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये। उक्त अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि आजमगढ़ जनपद अपनी साम्प्रदायिक एकता एवं भाई चारे मेमिसाल प्रस्तुत करता रहा है और मुझे इस बात पर गर्व एवं प्रसन्नता है कि मुझे इस जनपद के लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों की मागों को स्वीकार कर कुंवर सिंह उद्यान में कुंवर सिंह की मूर्ति एवं शिलापट्ट लगाने के लिए नगर पालिका परिषद आजमगढ़ को आगे कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा 2 अगस्त को विश्व माधव राज ग्राम नेवादा के जन्म दिवस को भी मनाने के निर्देश दिए। जिला एकीकरण समिति द्वारा राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने, आपसी भाईचारा, धर्म निरपेक्षता एवं लोकतन्त्र की भावना बढ़ाने तथा साम्प्रदायिक एकता एवं सौहार्द का वातावरण निरन्तर कायम रखने एवं विभिन्न महापुरूषों के जन्म, मृत्यु दिवस पर कार्यक्रम आयोजन करने का सुझाव दिया गया तथा प्रमुख त्यौहारों को सभी लोग मिलजुल कर मनायें तथा आपसी भाईचारा को बढ़ाने के लिए स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रीय एकता पर कार्यक्रम संचालन कराना इस समिति का प्रमुख उद्देश्य है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डीडीओ रवि शंकर राय, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीआईओएस के प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश राय, डाॅ0 परवेज अख्तर, मा0 सदस्यगण एवं संचालन प्रभु नरायण प्रेमी द्वारा किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment