.

अखिलेश चाहते हैं कि देश के उर्जावान व राजनीती में रूचि लेने वाले नौजवान आगे आएं -प्रदीप तिवारी,प्रदेश अध्यक्ष,लोहिया वाहिनी

आजमगढ़:: समाजवादी पार्टी 2019 लोकसभा चुनावों की तैयारी के सिलसिले में अपने सभी फ्रन्टल संगठनों को मजबूत व जवाबदेह बनाने की तैयारी कर रही है। जनपद छात्रसंघ में पदाधिकारी व राजनीति में रूची रखने वाले नौजवानों को पदाधिकारी बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी का भॅवरनाथ चौराहे पर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व अन्य साथियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद पार्टी कार्यालय पर एकत्रित नौजवानों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
पार्टी कार्यालय में उपस्थित नौजवानों को सम्बोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि आज देश के अन्दर सबसे ऊर्जावान, सादगी, ईमानदारी की प्रतिमूर्ति विकास पुरूष अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं व चाहते हैं कि देश में उर्जावान व राजनीतिक रूचि लेने वाले नौजवान आये।
उन्होंने कहा देश व प्रदेश में साम्प्रदायिक, फासिस्टवादी ताकतें देश को कमजोर कर रही हैं। धर्म, जाति के नाम पर भाई-भाई को लड़ाकर सत्ता हासिल करना चाह रही है। देश व प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है। मॅहगाई, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। किसान आत्महत्या कर रहा है। सीमाओं पर हमारे सैनिक रोज मारे जा रहे हैं। लेकिन भाजपा के लोग झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव देश की दिशा तय करेगा इसलिए स0पा0 के कार्यकर्ता प्राणप्रण से जुटकर पार्टी को मजबूत बनायें। अध्यक्षता व संचालन स0पा0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, डा0संग्राम सिंह यादव, पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, पूर्व एम0एल0सी0कमला प्रसाद यादव, पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर, हरिश्चन्द्र यादव, डा0हरिराम सिंह यादव, राजनरायन यादव, रामप्रवेश यादव, बलवन्त, मो0हासिम, वीरेन्द्र यादव, हरिकेश, शर्मानन्द पाण्डेय, दीपक यादव, रामदरश, राजेश गिरी, शिशुपाल सिंह, आशीर्वाद यादव, आमिर गुड्डू, कमलेश कुमार यादव, रणजीत राजभर, डाल्टन, सिकन्दर राजभर, धीरज यादव, दुर्गा शुक्ला, अमित यादव, अभिषेक आदि उपस्थित थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment