.

भाजपा क्षेत्रिय कार्यसमिति बैठक में शामिल हुए प्रभारी पंकज सिंह,पीएम की रैली पर हुई चर्चा

कार्यकम को सफल बनाने को कार्यकर्ताओं, विधायक व सांसद को संयुक्त रूप से प्रयास करना है-पंकज सिंह 

आजमगढ़:: भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा धर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्रीय पदाधिकारियों व गोरखपुर क्षेत्र के समस्त जिलाध्यक्षों की बैठक सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से आगामी 14 जुलाई को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के अवसर पर होने वाली प्रधानमंत्री की रैली की तैयारी पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री नोएडा विधायक व क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री रत्नाकर जी उपस्थित रहे। संचालन क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहाकि यह बैठक मुख्य रूप से नवनियुक्त पदाधिकारियों के आपसी परिचय के लिए गोरखपुर में होनी थी लेकिन प्रधानमंत्री आजमगढ़ मदूरी में 14 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की दृष्टि से यह बैठक सर्किट में रखी गई है। उन्होने कहाकि आप सभी संगठन के कार्यकर्ताओं का कार्य और बढ़ गया है। क्योंकि हम सभी को अपने संयुक्त प्रयास से 14 जुलाई के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है।
इस दौरान क्षेत्रीय संगठन महामंत्री रत्नाकर जी ने कहाकि भाजपा के संगठन में कार्य करने वाले सभी कार्यकर्ता यह जानते है कि संगठन की जिम्मेदारी उन्हे कुछ समय के लिए मिली है लेकिन हम भाजपा के लोगों के लिए गौरव की बात हैं कि आप जैसे देवतुल्य कार्यकर्ता पूरी प्रसन्नता के साथ पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहते है।
प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कहाकि आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से आजमगढ़ बलिया व मऊ के पदाधिकारियों, नेताओं व कार्यकर्ताओं, विधायक व सांसद को संयुक्त रूप से प्रयास करना है।
बैठक में सांसद नीलम सोनकर, विनोद राय, उपेन्द्र शुक्ला, जयनाथ िंसह, देवेन्द्र यादव, जयप्रकाश निषाद, अजय सिंह, गौतम, गोविन्द माधव, जितेन्द्र प्रताप राव, चन्द्रकला चौहान आदि समस्त क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।  


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment