आजमगढ़। रेडियोलाजिस्ट एक महत्वपूर्ण पद है जो कि एक्स.रे व सीटी स्कैन दोनों मशीनों को चलाता है। और उसकी रिपोर्टमरीज के लिए महत्वपूर्ण होती है क्योंकि रिपोर्ट के आधार पर ही डाक्टर उसका इलाज करते है। और जब कहीं भी मार.पीट या दुर्घटना होती है तो एक्स.रे रिपोर्ट आवश्यक होती है। आजमगढ़ व मऊ के रेडियोलाजिस्ट दोनों को गोरखपुर ट्रान्सफर कर दिया गया और गोरखपुर में चार रेडियोलाजिस्ट अतिरिक्त हैं। यह आजमगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार है। उक्त बातें सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहीं। श्री यादव ने कहा कि अगर एक हफ्ते में रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति नहीं की गयी तो समाजवादी पार्टी एडी और सीएमओ का घेराव करेगी और सरकार को आखिरी मौका दिया जा रहा है कि जल्द ही रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति करें।
Blogger Comment
Facebook Comment