आजमगढ़। कन्धरापुर थाना क्षेत्र के भवरंनाथ के पास शुक्रवार की सुबह ट्रक के धक्के से एक 35 वर्षीय साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। ट्रक मौके से लेकर चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव निवासी गनेश पुत्र हरिलाल शुक्रवार की सुबह किसी कार्य से साइकिल से भवरनाथ की तरफ आ रहा था कि तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया जिससें जिससें गनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक ईट भठ्ठे पर मजदूरी का कार्य करता था। मृतक के दो पुत्र तीन तीन पुत्री है परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment