.

निजी अस्पतालों की लालच के विरोध में 'प्रयास' ने किया भिक्षाटन,सीएमओ को सौंपेंग मिले पैसे

आजमगढ़:: अल्लाह इन पर करम करें, भगवान इनकी लालच कम करें की अपील के साथ सामाजिक संगठन प्रयास ने अस्पतालो की लालच और लिप्सा कम करने के लिए बुधवार को नगर क्षेत्र में भिक्षाटन किया और एकत्रित धन को मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया गया ताकि यह धन सर्वाधिक लालची चिकित्सालय को उपलब्ध कराते ताकि वे गरीब पर रहम करें। भिक्षाटन अम्बेडकर पार्क से शुरू हुआ और कलेक्ट्रेट कचहरी, रैदोपुर, रिक्शा, सिविल लाइन आदि होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई। भिक्षाटन की सबसे बड़ी बात कि भिखारी, मोची, ठेला, खोमचा अधिवक्ता सहित विधायक से भी दान लिया गया।
इस दौरान प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि निजी अस्पतालों की लालच इस कदर बढ़ गयी है कि वे लाशों को भी चिकित्सा के नाम पर रोककर मानवता को शर्मसार कर रहे है। एमआरआई, खून जांच, एक्स-रें, दवा प्रतिनिधियों से कमीशन लेने के बाद भी इनको धन की लिप्सा से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। इसलिए सामाजिक संगठन के लोगों ने मिलकर इनके लिए भिक्षाटन का कार्यक्रम शुरू किया है। भिक्षाटन के बाद पहले दिन एकत्रित हुए 420 रूपया पचास पैसा शीध्र ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप दिया जायेगा।
सचिव इंजी सुनील यादव ने कहा कि चिकित्सकों को समझना चाहिए कि आमजन इन्हें ईश्वर का दूसरा रूप समझता है लेकिन वे अपनी कारस्तानी से खुद के स्तर को शर्मसार कर रहे है। चिकित्सक व उनके संगठन को इस पर विचार करना चाहिए। श्री यादव ने आगे कहा कि सदर चिकित्सालय की लचर व्यवस्था के कारण ही निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों की मनमानी बढ़ गयी है। इसके लिए जल्द ही प्रयास सदर चिकित्सालय के विरूद्ध अभियान चलायेगा और व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करेगा।
इस अवसर पर आलोक लहरी, मिथिलेश कुमार, डा हरगोविन्द विश्वकर्मा, तरूनेश सिंह, मनीष कुमार, उदय प्रताप सिंह, सूरज वर्मा, दीपक विश्वकर्मा, रामजनम राव, अरविन्द विश्वकर्मा, अतुल श्रीवस्तव, शंभुदयाल सोनकर, राजीव शर्मा, शमसाद अहमद आदि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment