.

योग गुरू रामदेव का गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

आजमगढ़। पतंजलि योग पीठ एवं भारत स्वाभिमान न्यास जनपद इकाई द्वारा अतलस पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन स्कूल में योग गुरू रामदेव का गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम  योग के साथ शुरू हुआ। पतंजलि योग पीठ के जिला प्रभारी लालचंद, युवा भारत के जयप्रकाश, एवं पतंजलि किसान सेवा समिति के रणविजय, सह जिला प्रभारी लौटू जी, संगठन संरक्षक सहित कार्यकर्ता ने गुरू की महिमा का गुणगान अपनी चर्चा में किये। किसी ने गुरू गोविन्द दोऊ खडे़ से गुणगान किये तो किसी ने ‘‘गुरू व पारस में बड़ों अन्तरों जान, एक लोहा कंचन करें, दूजा आप समान’’। इस संसार रूपी झाड़ व झागड़ से छूटने का उपाय गुरूज्ञान से ही सम्भव हैं। गुरू ही संसार की सारी समस्याओं का समाधान है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी सतगुरू की शरण में रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालचन्द एवं संचालन लौटू जी ने किया। गुरूपुर्णिमा का कार्यक्रम संगठन से जुड़े अन्य साधकों द्वारा जनपद के कई स्थानों पर मनाया गया।
इस मौकै पर रमाकांत वर्मा, स्वतन्त्र अग्रवाल, लौटू, लालचन्द, रणविजय, जयप्रकाश, ओंकार, बिन्दूभूषण, पुष्पा, अनामिका सरस्वती, रमावती, फूलमती, चन्द्रावती, राधेश्याम आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment