.

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं ,निदान का दिया आश्वासन

आजमगढ़। रविवार को प्रदेश के कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर जनपद के फूलपुर तहसील के ग्राम मक्खापुर पहुंचे। सबसे पहले वह पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्व.जिया लाल राजभर फौजी के घर पहुंचे जिनकी हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। उनके परिवार को सांत्वना दी और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया और आर्थिक मदद की। कहां की जियालाल फौजी पार्टी के लिए तन मन धन से समर्पित थे और वह जनपद ही नहीं प्रदेश तक और प्रदेश के हर जिलों में पार्टी की अलख जगाने का कार्य कर रहे थे। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और सेवा भाव को हमेशा याद किया जाएगा। गांव के अधिकांश लोगों ने अपनी समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा जिन के निदान हेतु मंत्री ने अपने प्रतिनिधि वकील चौरसिया को दिशा निर्देश दिया। जिला अध्यक्ष रामनवमी को निर्देश दिया कि जो भी समस्याएं हमारे समक्ष आ रही हैं उसके संबंध में प्रार्थना पत्र लेकर के प्रतिनिधि वकील चौरसिया तक पहुंचाने का काम करें ताकि सभी की समस्याओं का निदान हो सके। इस अवसर पर विनोद माली,मुश्ताक अहमद,संजय राज•ार, डा.एल बी राजभर,असद अली सिद्दीकी ग्राम प्रधान सहित आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment