.

सम्राट चन्द्रगुप्त पर टिप्पणी के विरोध में मैत्रेय प्रगति मंच ने धरना दिया

आजमगढ़ ::नगर के मेहता पार्क में शनिवार को मैत्रेय प्रगति मंच ने संसद सत्र के दौरान 20 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री की ओर से चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य पर किए गए टिप्पणी के विरोध में धरना दिया। कुशवाहा समाज के लोगों विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर गृहमंत्री को पद से हटाने की मांग की।
जिलाध्यक्ष राममूरत मौर्य ने कहा कि देश में समता मूलक समाज की स्थापना का प्रयास किया जा रहा है ,तो ऐसे समय में गृहमंत्री का बयान निंदनीय है। संयोजक करूणाकांत मौर्य ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट चन्द्र गुप्त मौर्य पूरे देश के गरिमा हैं और इतिहास में प्रथम और वृहत्तर भारत के रचनाकार है। उनकी गरिमा के खिलाफ किसी तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गृहमंत्री की टिप्पणी का साक्य, सैनिक, कुशवाहा और मौर्य समाज के साथ मैत्रेय प्रगति मंच का विरोध जारी रहेगा। इस अवसर पर विरेन्द्र मौर्य, रामजन्म मौर्य, बनारसी मौर्य, गुड्डू मौर्य, राजाराम मौर्य, रूपचन्द्र मौर्य, बृजभान, पिंटू मौर्य, राकेश, अच्छेलाल, गुलाब मौर्य, अनिल कुमार, श्री कांत मौर्य, हनुमान, रामधनी, राजेश, त्रिभुवन राकेश, दुर्गविजय, विश्वनाथ, डा. दिनेश मौर्य आदि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment