आशा बहुएं स्वच्छता के प्रति दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें - शीला श्रीवास्तव आजमगढ़ 28 जुलाई 2018-- राजकीय कृषि महाविद्यालय परिसर कोटवां में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आशा सम्मेलन का उद्घाटन जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी तथा मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती शीला श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आशा सम्मेलन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी ने आशा सम्मेलन मे उपस्थित आशाओं को अपने सम्बोधन के माध्यम से खुले में शौच न करने के प्रति जागरूक किया। उन्होने कहा कि आप आशा बहुएं समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, आपकी संख्या जनपद में लगभग 4 हजार है, यदि आप लोग जनपद को ओडीएफ करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी तो हमारा जनपद जल्द ही ओडीएफ हो जायेगा। उन्होने आशाओं को ओडीएफ के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अक्सर देखा जाता है कि महिलायें स्मार्टफोन, टीवी तथा गहना, साड़ी तथा अपनी जरूरत की समानों को अपने परिवार से जिद करके पूरी करा लेती हैं, तो महिलायें शौचालय क्यों नही बनवा सकती। इसी क्रम में उन्होने आशा बहुओं से कहा कि आप सभी लोग, जो तीज का त्यौहार आने वाला है, जो अपने पतियों के लिए लम्बी उम्र की कामना करने के लिए रखती हैं तथा इसी के साथ रक्षाबन्धन का भी त्यौहार आने वाला है, जिसमें प्रत्येक बहनें अपने भाई को राखी बांधती है तथा राखी बांधने के बाद अपने भाई से उपहार भी मिलता है, तथा उन्होने कहा कि इस बार हमारी आशा बहुएं जिनके घरों में शौचालय नही है, वे अपने परिवार में तथा अपने भाईयों से कहें कि हम लोग तीज का व्रत तथा राखी तभी बांधेंगे जब हमारे घर मे शौचालय बनेगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने शौचालय का नाम बदलकर इज्जत घर रख दिया है। उन्होने कहा कि जिस घर में शौचालय नही है उन घरों के मां, बहन, बहु, बेटियों को शौच करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा उनके आत्म सम्मान को भी ठेस पहुंचती है तथा कुछ ऐसी घटनायें घट जाती है जिससे परिवार तथा समाज की भी बेइज्जती हो जाती है। उन्होने आशा बहुओं से अपील किया कि वे अपने घरों को जायें तथा शौचालय बनवाने के प्रति अपने परिवार तथा अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने स्वच्छता तथा सफाई के प्रति आशाओं से कहा कि कोटेदार, सफाईकर्मी, ग्राम सेवक तथा ग्राम प्रधान से समन्वय बनाकर लोगों को साफ-सफाई तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा कि हमें आस-पास गन्दगी नही करनी चाहिए तथा सफाई को अपने संस्कार में लाने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि आशा एवं प्रधान के खाते मंे 10 हजार रू0 हैं, इस पैसे का उपयोेग आशा एवं प्रधान संयुक्त रूप से खाता खोलवाकर उस पैसे का उपयोग कर सकते है। उन्होने आशा बहुओं से कहा कि जिन आशा बहुओं का अभी तक बैंक खाता नही खुला है वे ग्राम प्रधान से मिलकर अपना संयुक्त खाता खोलवा लें, यदि कोई ग्राम प्रधान इस कार्य में सहयोग या लापरवाही करता है तो उसकी सूचना गुप्त रूप से जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ, एमओआईसी को दे सकता है, जिससे ग्राम प्रधान की गलती पायी जाने पर कार्यवाही जा सके। उन्होने आशाओं से कहा कि 10 हजार रू0 में प्लास्टिक की डस्टबिन, चूना तथा जरूरत की समानें खरीदकर स्वच्छता में उसका उपयोग कर सकते हैं। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिन आशा बहुओं का अभी तक मानदेय बकाया है उनका जल्द से जल्द भुगतान करना सुनिश्चित करें। नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने आशा बहुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद को ओडीएफ करने हेतु तथा स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 रविन्द्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकरी डाॅ0 संजय, डाॅ0 वाईके राय, अनूप राय, यूनीसेफ के कर्मचारीगण, कार्यक्रम प्रबन्धक सतीश यादव, मण्डलीय कोआर्डिनेटर शशांक, एनआरएलएम के ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर गुलाब चन्द्र सरोज तथा समस्त संबंधित ब्लाकों के आशा बहुएं/एएनएम उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment