महराजगंज/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में शनिवार की रात बिलरियागंज निवासी ब्रेड कारोबारी से बदमाशों ने छिनैती का प्रयास किया। असफल होने पर व्यापारी को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना व्यापारी ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी सुबाष मौर्य पुत्र स्व.मोहन मौर्य ब्रेड व बिस्कुट आदि का होलसेल कारोबार करता है। शनिवार की शाम वह अपने निजी मैजिक वाहन से सरदहा बाजार में माल की सप्लाई करने गया था। माल उतार कर वह घर जाने की तैयारी में था कि तभी दो बदमाशों मैजिक की अगली सीट पर रखा हुआ बैग निकालने का प्रयास करने लगे जिसे देख व्यापारि ने तुरंत ड्राइविंग सीट पर बैठ कर बैग हाथ में ले लिया जिससे उसकी आरोपियों से खींचतान शुरू हो गयी । असफल होता देख बदमाश व्यापारी को गाड़ी से बाहर खींच लिये और मारपीट कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया जिससे वह अचेत हो गया। घटना को देख स्थानीय लोग दौड़े तो बदमाश वहां से फरार हो गए। स्थानीय व्यापारियों ने घटना की सूचना घायल के परिवार को दी तो वह मौके पर पहुंचकर घायल को लेकर बिलरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए जहां इलाज हुआ तथा घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाने को दिये। इलाज के बाद रविवार को दो लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर महराजगंज थाने पर पीड़ित द्वारा गई। इस मामले मे ंपुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाचं में जुट गई।
Blogger Comment
Facebook Comment