आजमगढ: मेहनगर तहसील क्षेत्र के मानपुर मठिया गांव में स्थित पौहारी बाबा के स्थान पर प्रेमी युगल का विवाह कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के कंचन पुर निवासी इंदल गिरी पुत्र राज नारायण गिरी और मऊ जिला के थाना सरायलखनसी भलया गांव निवासी युवती जो कंचनपुर में 5 वर्ष से किराए के मकान पर रह रही थी दोनों में लगभग 1 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था । 22-6 -2018 को दोनों घर से भागकर पंजाब प्रांत में जालंधर जा कर रह रहे थे। इधर लड़की की मां ने 25-6-2018 तारीख को तरवां थाना प्रभारी श्री भगवान को लिखित सूचना देकर गुहार लगाई थी। तरवां थाना प्रभारी श्री भगवान व चौकी प्रभारी बोगरिया अवधेश कुमार ने परिवार वालों पर दबाव डालकर युवक का पता लगाया । इंदल के जीजा जालंधर में ही रहते हैं। इंदल के जीजा गंगा गिरी ने दोनों को पकड़कर घर लाया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। इंदल और युवती दोनों एक साथ रहने के लिए और जीवन साथी बनने के लिए जिद पर अड़े थे। इस पर जियापुर उत्तरी ग्राम प्रधान दिनेश सरोज के नेतृत्व में पौहारी बाबा के स्थान पर सिंदूरदान करवाया गया। इस मामले में लड़की और लड़के पक्ष के अभिभावक जहाँ नाराज रहे थे। वही लड़की की मां मौके पर उपस्थित रहीं। लेकिन लड़के पक्ष की तरफ से कोई भी नहीं था। इस विवाह के बाद भी किसी पक्ष ने इन लोगों को स्वीकार नहीं किया। चंदन और उक्त युवती दोनों विवाह के बाद वापस जालंधर के लिए जाने को कह रहे थे।
Blogger Comment
Facebook Comment