तहबरपुर:: वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत,मचा कोहराम
तहबरपुर:: थाना क्षेत्र के सरदहा (मेढी गिरी बाबा पोखरा) के पास सोमवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने लाई । जानकारी होने पर परिजन भी थाने पहुंचे जहा कोहराम मच गया। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वही लोगो में इस घटना को लेकर तरह तहर की चर्चाएं होती रही। जानकारी के अनुसार तहबरपुर थाना क्षेत्र के रैसिहंपुर गांव निवासी मृतक जितेन्द्र निषाद 35 पुत्र खरगु सोमवार की सुबह मुम्बई जाने के लिए घर से निकल गया। देर शाम को ट्रेन न मिलने पर जितेन्द्र वापस घर आ रहा था कि सरदहा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्स में मिले पहचान पत्र के माध्यम से परिजन को सूचना दिया और शव को थाने ले गई। सूचना पर थाने पहुंचे परिजन में शव को देख कोहराम मच गया। मृतक के तीन पुत्र एक पुत्री है। मृत मुम्बई में रहकर नौकरी करता था।
ट्रैक्ट्रर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत,महिला घायल पुलिस चालक सहित ट्रैक्ट्रर को ले गई थाने,परिजन में मचा कोहराम कप्तानगंज/आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय पैट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह ट्रेक्ट्रर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगो की मदद से घायल महिला को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के त्रिमोनी निवासी मृत मिथिलेश मौर्य पुत्र श्रीमंत मंगलवार की सुबह अपनी चाची बदामी देवी 55 पत्नी श्याम नारायन को लेकर किसी कार्य से कप्तानगंज की तरफ गया हुआ था। कार्य होने के बाद पुन: मिथिलेश घर आ रहा था कि कप्तानगंज पैट्रोल पंप पर तेल भरवा कर जैसे ही मुख्य मार्ग पर आया कि सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने चपेट में ले लिया जिससें मिथिलेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बदामी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए लोगो ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है । मृतक के एक पुत्र एक पुत्री हैं वह दो भाइयों में बड़ा था और कृषि कार्य करता था। पुलिस चालक सहित ट्रेैक्ट्रर को थाने ले गई और अगली कार्यवाई में जुट गई। वही मृत के परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत,मचा कोहराम आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के कुडही ढाबा के पास सोमवार की देर रात को अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा गांव निवासी मृत मनोज यादव 25 पुत्र बुद्विराम सोमवार की देर शाम को किसी कार्य से बाइक से महराजगंज गया हुआ था। कार्य होने के बाद पुन: बाइक लेकर वापस घर जा रहा था कि जैसे ही कुडही ढाबा के पास पहुचां ही था कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जानकारी होने पर परिजन में कोहराम मचा गया। मृतक रोजी रोटी के लिए विदेश में रहता था 13 जून को घर आया था । मृतक के चार भाई व दो बहन है।
Blogger Comment
Facebook Comment