.

.

.

.
.

आबादी में लग रहा मोबाइल टावर,रेडिएशन का खतरा,मंडलायुक्त से मिले ग्रामीण

आजमगढ़। कंधरापुर थानाक्षेत्र के बस्ती उगर पट्टी गांव में आबादी के पास लगाया जा रहा मोबाइल टावर का ग्रामीणों ने विरोध किया है। गुरूवार को मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर टावर के रेडिएशन से होने वाली बीमारियों को बताते हुए उसे आबादी से दूर लगाये जाने की मांग किया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है।
रामप्रीत राम के नेतृत्व में मंडलायुक्त दरबार पहुचे ग्र्रामीणों ने बताया कि उनकी आबादी के पास ही एक प्राइवेट मोबाइल कम्पनी का टावर लगाया जा रहा है, जो मानक के बिल्कुल विपरीत है। इसके रेडिएशन से खतरनाक बीमारियां फैल सकती हैं। जबकि उच्च न्यायालय का आदेश है कि रिहायशी, आबादी व ग्रामीण क्षेत्र से कम से कम चार सौ मीटर की दूरी पर कोई भी मोबाइल टावर लगने चाहिए। इस मामले में 13 जून 018 को जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया था। डीएम के निर्देश पर कंधरापुर थानाघ्यक्ष ने अपना सही रिपार्ट भी लगाया और टावर को आबादी के पास न लगाये जाने का निर्देश दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि बगैर ग्राम प्रधान की सहमती के बिना मोबाइल टावर के ठेकेदार जेसीबी लगाकर खुदाई किये और निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसे रोका जाना अति आवश्यक है। अगर आबादी के पास टावर लग जाएगा तो इसके रेडिएशन से ग्रामीणों में तरह-तरह की बीमारिया फैल सकती है।
ज्ञापन सौपने वालों में दीपचन्द्र प्रकाश, दिनेश, सुनीता, आकाश, श्रीकांत, भोला राम, अभिषेक, मुनीता, वीरेन्द्र, सुनीता, विशाल गौतम आदि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment