आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी अध्यक्षता में सोमवार की देर शाम कैंप कार्यालय में प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को लेकर तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बलदेव मंदुरी में 14 या 15 जुलाई को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कार्यक्रम किया जाना है। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि जनता के आवागमन के लिए खड़ंजा की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। कहा कि जनता कि लिए शौचालय, पेयजल, पानी के टैंकर्स की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने रोडवेज के आरएम को निर्देशित किया कि वाहन एवं बसों की पर्याप्त मात्र में व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला प्रबंधक दूर संचार को निर्देशित किया कि सभा स्थल के पास ब्राडबैंड के कनेक्शन उपलब्ध कराना समय से सुनिश्चित करें। बैठक में शिलान्यास कार्यक्रम के लिए मंच, आमंत्रित अति विशिष्ट व विशिष्ट व्यक्तियों के बैठने के लिए व्यवस्था, जनसभा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं, हेलीपैड स्थल पर आगमन व प्रस्थान के लिए समुचित पहुंच मार्ग, पीने का पानी और अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने के लिए विमर्श किया गया। सभी संबंधित अंधिकारियों को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय बनाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर सीडीओ अनिल कुमार उपाध्याय, सीआरओ आलोक कुमार वर्मा, एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एडीएम एफआर बीके गुप्ता, सीएमओ डा. रविंद्र कुमार, पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, डीपीआरओ आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम मेंहनगर, सगड़ी, बूढ़नपुर, सदर, निजामाबाद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी थे।
Blogger Comment
Facebook Comment