आजमगढ़। योग मंच द्वारा कुंवर सिंह उद्यान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम जिले के आदर्श योग शिक्षक देव विजय यादव द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ योग शिविर का शुभारंभ किया गया। आदर्श योग शिक्षक देव विजय यादव द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। इसमें शलभासन, मर्कटासन, हलासन, मंडूकासन, नौकासन और प्राणायाम में भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि का विशेष अभ्यास कराया गया। योग की विभिन्न मुद्राओं के अभ्यास के बाद योग मंच के रवि प्रकाश यादव ने बताया कि योग अस्थमा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पाचन विकार और अन्य बीमारियों में चिकित्सा का एक सफल विकल्प है। योग वजन में कमी, शरीर में लचीलापन, सुंदर चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य जो आप चाहते हैं वह आपको देता है। उन्होंने कहा कि योग सही तरह से जीने का विज्ञान है, योग का अर्थ एकता या बांधना है, योग एक ऐसी सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है, जिससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं। योग भारत की प्राचीन संस्कृति का गौरवमई हिस्सा है, जिसकी वजह से भारत सदियों तक विश्व गुरु रहा है। इसी क्रम में आगामी 21 जून के कार्यक्रम को लेकर जनपद वासियों से अपील करते हुए जयश्री यादव ने कहा कि ‘21 जून की भोर में बधे योग की डोर में।‘ इस मौके पर रवि प्रकाश यादव, दिग्विजय सिंह, कविता, शोभा, साधना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment