आजमगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अल्पसंख्यक कैंप कार्यालय पहुंची पीड़िता शांति देवी पत्नी रामप्रवेश राजभर ग्राम पोस्ट रसूलपुर उर्फ़ पासीपुर तहसील बुढ़नपुर ने बताया की उसकी जमीन गाटा संख्या 188 लहर पार में स्थित भूमि का अधिग्रहण 2 वर्ष पहले राष्ट्रिय राजमार्ग 233 में कर लिया गया था। उक्त जमीन का मुआवजा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के द्वारा प्रार्थनी को प्राप्त नहीं हुआ। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते उसे 2 वर्ष बीत गए परंतु आज तक प्रार्थनी को उक्त भूमि का मुआवजा नहीं दिया गया। इस प्रकरण को लेकर के सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सैयद काजी अरशद.डा.एल बी राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष.संजय राजभर जिला महासचिव ओर शांति देवी के पति रामप्रवेश राजभर जिलाधिकारी से मिले और बताया कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है और कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ घोटाला है। 2 वर्षों से दौड़ने के बाद भी इन्हे मुआवजा नहीं मिला और दूसरे लोगों की बगल की जो जमीन अधिग्रहण की गई थी उनका मुआवजा भी विशेष भूमि अधयापित अधिकारी के यहां से मिल गया है। पदाधिकारियों एवं कार्यकतार्ओं ने जिलाधिकारी को पत्र सौप कर स्थिति से अवगत कराया। और मांग की है कि उक्त भूमि का मुआवजा तत्काल दिलाया जाए। और इस बात की भी जांच होनी चाहिए की यह मामला 2 वर्षो से लंबित क्यों है जिस स्तर से भी इस प्रकरण में शिथिलता बरती गई है जांचोपरांत कारवाई की जाए।
Blogger Comment
Facebook Comment