आजमगढ़ :: रविवार की प्रातः काल कुंवर सिंह उद्यान में योग मंच द्वारा चलने वाले योग शिविर में निशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर संचालक योगाचार्य देव विजय यादव ने बताया कि निशुल्क योग शिविर में प्रत्येक रविवार को वैध संजय यादव द्वारा निशुल्क चिकित्सा परीक्षण होगा चिकित्सा परीक्षण के बाद रोगी को रोगानुसार योग की क्रियाओं का अभ्यास कराया जाएगा शिविर 7 दिनों का होगा जिसमें अलग-अलग रोगों के रोगी हिस्सा लेंगे। रवि प्रकाश यादव ने बताया कि आज के इस भाग दौड़ भरी हुई जिंदगी में व्यक्ति को योग चिकित्सा का सहारा लेना चाहिए योग चिकित्सा का किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव हमारे शरीर पर नहीं पड़ता योग से बड़ी से बड़ी बीमारियां ठीक हो सकती हैं बस व्यक्ति को धैर्य और साहस विश्वास के साथ योग को करना पड़ेगा। योग से बहुत कुछ प्राप्त हो सकता है उन्होंने बताया कि रोग यदि शरीर के भीतर उत्पन्न हो गया तो उसका समाधान भी योग के भीतर है इस मौके पर ओंकार, दीपक, कविता सिंह, वंदना अग्रवाल, साधना यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment