आजमगढ़:: विश्व पर्यावरण दिवस पर नारी शक्ति संस्थान द्वारा जीडी ग्लोबल स्कूल व एएन मेमोरियल स्कूल में पौधारोपण किया गया। इस दौरान सभी को पौधों को संरक्षित करने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान संस्थान ने अपील किया कि दूसरों के लिए नहीं बल्कि अपने आक्सीजन के लिए दो पौधे लगाये और पर्यावरण को संतुलित करें। पौधारोपण दिवस को संबोधित करते हुए संस्थान की सचिव डा पूनम तिवारी ने कहा कि पृथ्वी के बढ़ रहे ताप को संतुलित करने के लिए सबसे आवश्यक है पौधों का रोपण किया जाना। हमें अपने जनसंख्या के अनुपात को समझते हुए प्रत्येक व्यक्ति का दो पौधों का रोपण किया जाना चाहिए ताकि हम अपनी आगामी पीढ़ियों को सुरक्षित जीवन दें सके। हमारे पूर्वज हमेशा पर्यावरण के लिए चिंतित थे आज हमें उसी परम्परा पर कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। संस्थान अध्यक्ष डा वन्दना द्विवेदी ने कहा कि पौधे जीवनदाता होते है, जीवन के संतुलन के लिए पर्यायवरण का संतुलित होना नितांत आवश्यक है इसीलिए हमें हर अवसरों पर पौधारोपण करना चाहिए। इस दौरान संस्थान द्वारा 100 पौधारोपण किया गया जिसके संरक्षण के लिए जीडीग्लोबल व एएन मेमोरियल स्कूल को संकल्प दिलाया गया। संरक्षक व प्रधानाचार्या नीलिमा श्रीवास्तव ने कहा कि पौधारोपण दिवस को नारी शक्ति संस्थान एक पर्व की तरह मना रहा है जो सराहनीय है, आज ऐसे संगठनों की आवश्यकता है, जो भविष्य के प्रति गंभीर है। इस अवसर पर अर्चना वत्सल, विजलक्ष्मी मिश्रा, रश्मि डालमियां, पूनम जसपाल सिंह, सुधा पांडेय, बबिता जसरासरिया, नीतू कश्यप, सुधा तिवारी, प्रियंका चैरसिया, शीला दुबे, ममता राय, उमा प्रजापति, पूजा पांडेय, डा मनीषा मिश्रा, अनामिका प्रजापति, दिव्या पांडेय, डा संचिता बनर्जी, नम्रता द्विवेदी, साक्षी पांडेय आदि शामिल रही।
Blogger Comment
Facebook Comment