.

सपा सदर विधानसभा इकाई ने पीजीआई मुद्दे पर धरने की बनायीं रणनीति

आजमगढ़:: समाजवादी पार्टी सदर विधानसभा की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर विधानसभा अध्यक्ष हरिश्चन्द्र यादव एवं संचालन शिवमूरत ने किया। कार्यकर्ता बैठक में बूथ कमेटी, मतदाता सूची नाम बढ़वाने एवं 9 जून को समय 10 बजे दिन में पीजीआई चक्रपानपुर से डाक्टर एवं नर्सो का ट्रांसफर गोरखपुर किये जाने के विरोध में धरना एवं प्रदर्शन पर रणनीति तैयार की गई। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष हकीम बेग एवं समाजवादी पार्टी श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरज राजभर के बनने पर सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ में पूर्व मंत्री रामदुलार व पूर्व प्रमुख विजय यादव ने भी स्वागत किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहाकि वर्तमान भाजपा सरकार के झूठे वादे व कारमनों को जनता भली भांति जान चुकी है। भाजपा सरकार पंूजीपतियों की सरकार है। इसमें गरीब जनता का भला नहीं होने वाला हैं। आगामी 2019 के चुनाव में जनता इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हें
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित मूलचन्द यादव, वेदप्रकाश यादव, राजाराम सोनकर, बाबूराम यादव, पप्पू यादव, अबरार खान, भैयालाल, विनोद यादव, मुक्तिनाथ राम, रामनवल, संतोष सोनकर, प्रेम चन्द यादव, हरिश्चन्द्र यादव, हरिकेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment