आजमगढ़ 05 जून 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के नेतृत्व में तमसा सफाई अभियान का तीसरा दिन लखराव पुल से प्रातः 6.00 बजे किया गया। इस अवसर पर तमसा नदी की सफाई में जनपद के सम्भ्रान्त नागरिक/आमजन तथा स्वंय सेवी संस्थाएं तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। तमसा नदी की सफाई में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के प्रवीण सिंह के नेतृत्व में तथा भारत रक्षा दल एवं अन्य सभी स्वंय सेवी संस्थाओं ने अपना महत्वपूर्ण श्रमदान निःस्वार्थ भाव से दिया। जनपद आजमगढ़ की जनता स्व-प्रेरित होकर तमसा सफाई अभियान में शामिल हुई। जिलाधिकरी ने कहा कि लखराव पुल के नीचे गन्दा तथा मरे हुए जानवरों को न फेंके तथा उन्होने कहा कि नदियों में गिरने वाले नालों मे घरों का कचरा, पालीथिन आदि न फेंके। उन्होने कहा कि अपने घरों का कूड़े का निस्तारण नगर पालिका द्वारा चिन्हित किये गये स्थान पर ही करें तथा पालीथिन का कम से कम प्रयोग करें। जिलाधिकारी द्वारा पौधरोपण भी किया गया तथा इसी के साथ-साथ नदी के किनारे वन विभाग तथा अन्य स्वयं सेवी संस्थायें/संगठनों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद आजमगढ़ के जनपद वासियों से अपील किया कि इस सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले। यह नदी हमारी है यदि हम इसे गन्दा करते है तो हम सभी की जिम्मेदारी भी है कि हम इसे साफ-सुथरा रखे। उन्होने तमसा नदी के सफाई अभियान में श्रमदान करने वाले सभी लोगो के हौसले को अफजाई भी किया तथा उनका आभार भी व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने बताया कि कल दिनांक 6 जून 2018 को तमसा सफाई अभियान का चैथा दिन लखराव पुल से सुबह 6.00 बजे से शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्वांच्चल विकास आन्दोलन के प्रवीण सिंह, डाॅ0 अल्का सिंह, सरद सिंह, अशोक शुक्ला, अनुप अग्रवाल, कल्पनाथ सिंह, डाॅ0 नवीन दूबे, अशोक श्रीवास्तव, राम बहादुर सिंह, हृदय सिंह, योग मंच कुंवर सिंह उद्यान सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं/संगठनो के सदस्यगण तथा आमजनता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment