आजमगढ़ 05 जून 2018-- जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने दिये हैं। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने मेंहनगर तहसील मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिव-स की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस अवसर पर कुल 125 मामले आये, जिसमे से 07 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गये। कुल 125 मामले जिसमे पुलिस विभाग के 19, विकास के 14, आपूर्ति के 6, विद्युत के 09, सिंचाई के 03, वन विभाग 02, विपणन के 02, बेसिक शिक्षा विभाग के 01, समाज कल्याण के 01, नगर पंचायत के 04 तथा राजस्व विभाग के 64 मामले शामिल है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें। एक आवेदक फूला देवी बेवा फिरतु राम, साकिल कम्हरिया, मेंहनगर ने अपने आवेदन पत्र के माध्यम से बताया कि उसके पास कोई भूमि न होने पर कृषि भूमि का आवंटन किया गया था, लेकिन उस पर अभी तक कब्जा नही दिलाया गया है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय ने नायब तहसीलदार को निर्देेशित करते हुए कहा कि शिकायत का निस्तारण तत्काल सुनिश्चित करें। इसी प्रकार आवेदक शुभावती पत्नी महेन्द्र, साकिन विसहम ने बताया कि हमे जमीन से हटने की धमकी दी जा रही है, इस पर सीडीओ ने विसहम के लेखपाल को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। एक आवेदक द्वारा पोखरा खोदने के लिए आवेदन दिया गया और बताया गया कि उसके द्वारा सभी शर्तें पूरी कर ली गयी है, इसके बावजूद भी पोखरे की खुदाई नही हुई है। इस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी पल्हना को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करना सुनिश्चित करें तथा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि कोटेदारों द्वारा खाद्यान वितरण समय से नियमानुसार कराना सुनिश्चित करें। आवेदक शेखरज पुत्र उदित साकिन लौदह इमादपुर मेंहनगर ने बताया कि अपात्रों को आवास आवंटित किया गया है, पात्रों को आवास से वंचित रखा गया है, तथा जाॅब कार्ड धारकों को फर्जी भुगतार किया गया है, इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय, सीएमओ डाॅ0 रविन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 वी0के0 सिंह सहित विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment