आजमगढ़:: बाबा भंवरनाथ मंदिर परिसर में चल रहे 9 दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ एवं भजन संध्या का कार्यक्रम एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजन गायकों एवं कथा व्यास प्रेममूर्ति युवा संत सर्वेश जी महराज के मुखर बिन्दु से शुरू हुआ। मंगलवार की देर शाम भजन संध्या का कार्यक्रम बाबा भंवरनाथ को माल्यार्पण कर जनपद के गायक राजेश रंजन ने गणेश वंदना से शुरू किया। श्रीराम कथा को देखते वीर बलि हनुमान जी के श्रीचरणों में प्रभु श्रीराम तक गीत के माध्यम से संदेश दिया कि ‘हमरी राम जी से राम राम कहियो, कहियो रे हनुमान’ गाकर समां बांधना शुरू किया। वहीं बाहर से आये शाह आलम सांवरिया द्वारा ‘बम बम बोल रहा है काशी’ गाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। महुवा टीवी के कलाकार सौरभ श्रीवास्तव द्वारा ‘जानकी-जानकी मैं तेरी जानकी मैंने बांजी लगायी है जानकी’ गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। चंदा सरगम ने जब राधा-कृष्ण की बड़ी प्यारी भजन ‘कांहा संग झूल रहे मेरो सांवरिया’ गाया तो श्रोताओं के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमया हो गया। भजन संध्या में अपने संगीत से जनपद के चर्चित कलाकार बृजेश यादव, प्रिंस कुमार, अशोक कुमार, विशाल गौड़, जयहिन्द कुमार, रूपेश, दीपेश, दीपक गौड़ ने अपने संगीत से प्रभु को प्रसन्न किया। विपिन्न कुमार सिंह, डब्बू ने पुष्पों का हार पहनाकर कलाकारों का सम्मान किया।
Blogger Comment
Facebook Comment