.

वेदांता हास्पिटल पर कार्यवाही की मांग ले संगठनो ने फूंका प्रबंधन का पुतला

आजमगढ़। शहर के लछिरामपुर स्थित वेदांता हास्पिटल पर कार्यवाही न होने से सामाजिक संगठन जागो युवा सेवा संस्थान, महिला मंडल व अभिभावक महासंघ द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को शारदा तिराहे पर अस्पताल प्रबंधक का प्रतिकात्मक पुतला दहन करते हुए कार्यवाही की मांग किया।
जेवाईएसएस संयोेजक विनीत सिंह रीशू ने कहा कि वेदांता हॉस्पिटल लछिरामपुर द्वारा एक मरीज के साथ अत्यंत ही घृणित कार्य कर मानवीयता को शर्मसार किया गया है। पुलिस के साथ मारपीट किये जाने का समाचार प्रमुखता से समांचार पत्रों मंे प्र्रकाशित हुआ इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि उक्त अस्पताल में यह कोई पहली घटना नहीं है जब से हॉस्पिटल का संचालन हुआ है उसके बाद से यह लगभग 20 वी घटना है। लेकिन प्रभाव के कारण प्रशासन मूक बधिर होकर अस्पताल प्रबंधन पर कुछ नहीं कर पाता, जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। अतरौलिया के एक परिजन के साथ भी ऐसी दुर्दांत घटना हुई जिससे की मानवता तार-तार हो गई। यही नहीं, सारे प्रशासनिक अमले में यह बात स्पष्ट रुप से ज्ञात है। फिर भी डॉक्टर के खिलाफ नहीं प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया। गोविन्द दुबे ने कहा कि जब चिकित्सक पर कार्यवाही नहीं होगी हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके बाद तीनों संगठनों ने संयुक्त रूप अस्पताल प्रबंधक का प्रतिकात्मक पुतला दहन किया।
इस अवसर पर पुरुषोत्तम सिंह, भानु प्रताप सिंह, राकेश मौर्य, राजू सोनकर, अश्वनी सिंह, आलोक सिंह, रेखा श्रीवास्तव, सुमन सिह, ऋषभ राय, उमेश सिंह, सुमन सिंह आदि लोग मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment