.

तमसा:दूसरे चरण में वृहद वृक्षारोपण शुरू, नए स्वयंसेवी जुड़े,डीएम ने की श्रमदान की अपील


आजमगढ़ 26 जून 2018-- जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में गौरी शंकर घाट से कदम घाट तक वृक्षारोपरण हेतु गड्ढ़े खोदकर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय की नेतृत्व में चौबीसवां दिन, तमसा महा सफाई अभियान का द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया गया। इस अभियान में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक दुर्गादत्त शुक्ल, डीएफओ तथा नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार उपस्थित रहकर वृक्षरोपण के लिए गड्ढ़े खोदने हेतु श्रमदान किये।
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि तमसा महा सफाई अभियान के प्रथम चरण में जो लोग किन्ही कारणों से शामिल नही हो रहे थ,े वे भी द्वितीय चरण में शामिल हो रहे हैं। श्रेया पाण्डेय नाम की एक बच्ची इस अभियान से प्रभावित होकर अपने जन्मदिन के अवसर पर खुद एक पौधा वृक्षारोपण हेतु कदम घाट पर पहुंच कर पौधारोपण किया। उन्होने जनपद वासियों से अपील किया कि तमसा महा सफाई अभियान के दूसरे चरण में उपस्थित होकर वृक्षारोपण हेतु श्रमदान करते हुए अपने आजमगढ़ को हरा-भरा बनायें।
इस अवसर पर तमसा महा सफाई अभियान के दूसरे चरण में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह, भारत रक्षा दल के मोहम्मद अफजाल, जागो युवा संस्थान विनित सिंह, आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति एसके सत्येन, ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन के रंजन राय, अनिल राय, अरविन्द चित्रांश, डा0 अजीत पाण्डेय, मणिन्दर सिंह, डाॅ0 प्रवेश सिंह, राकेश गांधी, भक्त वत्सल, सीपी यादव तथा अन्य स्वंयसेवी संस्थाएं पौधों के वृक्षारोपण हेतु गड्ढे की खुदाई करने में अपना श्रमदान किया।
इस अवसर पर तमसा महा सफाई अभियान के दूसरे चरण में नारी शक्ति की डाॅ0 पूनम तिवारी, डाॅ0 अल्का सिंह तथा डाॅ0 डीपी तिवारी ने पौधों के वृक्षारोपण हेतु गड्ढे की खुदाई करने में अपना श्रमदान किया। कल दिनांक 27 जून 2018 को पचीसवां दिन पौधारोपण हेतु गड्ढ़े की खुदाई का कार्य प्रातः 6.00 बजे से कदम घाट से किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment