.

शिब्ली कालेज के छात्रों ने की तमसा सफाई,अब अतिक्रमण व नालों पर डीएम की नजर

आजमगढ़ 22 जून 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के नेतृत्व में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा महा सफाई अभियान के बीसवां दिन की शुरूआत गौरी शंकर घाट से आगे प्रातः 6.00 बजे किया गया। उक्त महा सफाई अभियान में लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रह कर श्रमदान किए। इस अवसर पर तमसा महा सफाई अभियान में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकार सदर प्रकाश चन्द, तहसीलदार हेमन्त कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार, नायब तहसीलदार मुबारकपुर इसामुल्हक फरीदी ने तमसा महा सफाई अभियान में उपस्थित होकर श्रमदान किये। आज के अभियान में शिब्ली कालेज के छात्रों ने भी शारिक खान आज़मी, विनीत सिंह रिशु के नेतृत्व में गौरीशंकर घात से दलाल घाट मस्जिद तक तमसा सफाई में योगदान दिया। छात्रों ने जिलाधिकारी संग इलाके में सीधे तमसा में घरों से डाले जा रहे नाबदान के पानी की समस्या पर चर्चा कर उन्हें दिखलाया , जिस पर डीएम ने करवाई का आश्वासन दिया। शारिक खान आज़मी ने बताया की दलालघाट से धरमु नाला तक नदी की सफाई में शिब्ली कालेज के छात्र शामिल रहेंगे।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा हथिया पुल के पास जो बन्धा बना है उसका स्थलीय निरीक्षण किया गया, तथा बन्धे से बहने वाले नाले जो नदी मे गिरते हैं उसका भी निरीक्षण तथा खतौनी से जांच किया। बन्धे पर लोगों द्वारा जो अतिक्रमण किया गया है उसके लिए उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि बन्धे पर जो अतिक्रमण किया गया है उसकी जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने दलाल घाट से नाला धर्माे के पास रहने वाले लोगों से कहा कि जिनके घरों का पानी सीधे नाले/नदी मे जा रहा है उसको नदियों मे न गिरायें। इस हेतु नगर पालिका के जेई को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन घरों का पानी सीधे नाले/नदी में जा रहे हैं उसके लिए अलग से पानी की निकासी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि दलाल घाट पर जो बांसफोर की बस्ती है उनसे जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि उनको कांशीराम आवास आवंटित किया गया है लेकिन कब्जा अभी तक नही मिला है। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि इसकी जांच करते हुए पात्र लोगों का कब्जा दिलाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका जेई को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के जितने नाले हैं उस नालों से कूड़ा-करकट प्लास्टिक आदि की सफाई करना सुनिश्चित करें जिससे प्लास्टिक, कूड़ा-करकट नाले के माध्यम से नदियों मे न जाये।
उन्होने कहा कि तमसा नदी की सफाई अभियान में जनता का सहोग बढ़-चढ़कर मिल रहा। प्रतिदिन जनता तमसा नदी की सफाई अभियान से जुड़ कर अपना श्रमदान निःस्वार्थ भाव से कर रही है। उन्होने कहा कि आजमगढ़ की जनता तमसा सफाई अभियान में आगे आ रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की एम्बूलेन्स भी तमसा सफाई में लगे लोगों के कटने पर उसके ईलाज हेत लगायी गयी है।
इस अवसर पर तमसा नदी की सफाई में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह, भारत रक्षा दल के हरिकेश विक्रम, जागो यूवा संस्थान के विनित सिंह, आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के एसके सत्येन, अनिल राय, मणिन्दर सिंह तथा उक्त स्वंयसेवी संस्थाओं की टीम ने अपना महत्वपूर्ण श्रमदान निःस्वार्थ भाव से दिया। जनपद आजमगढ़ की जनता स्व-प्रेरित होकर तमसा सफाई अभियान मंे अपना श्रमदान कर रही है।
तमसा नदी की महा सफाई अभियान में दी डिस्ट्रीक्ट बार एसोसिएशन आजमगढ़ के अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह ऐडवोकेट के नेतृत्व में गौरी शंकर घाट पर उनकी टीम ने तमसा नदी की सफाई अभियान में अपना श्रमदान किये। अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह ऐडवोकेट ने कहा कि तमसा नदी आजमगढ़ के मध्य से गुजरने वाली एकमात्र नदी है, जिसके पावन तट पर महर्षि दुर्वासा, महर्षि देवल व महर्षि दत्तात्रेय की तपोभूमि स्थित है। तमसा नदी के महा सफाई अभियान में ऐडवोकेट ओम प्रकाश पाण्डेय, अवधेश लाल, बृजेश यादव, सत्य विजय राय, राधेश्याम सिंह, रामनगीना उपाध्याय, प्रदीप मिश्रा, सतीराम प्रजापती, अजय कुमार यादव, श्याम सिंह यादव आदि लोगों ने उपस्थित होकर तमसा महा सफाई अभियान में श्रमदान किये।
इस अवसर पर तमसा नदी की सफाई अभियान में महिला मण्डल की पूनम सिंह, इनरव्हील क्लब की डाॅ0 अल्का सिंह द्वारा उपस्थित होकर तमसा महा सफाई अभियान में अपना श्रमदान किया गया।
उन्होने लोगो से अपील किया है कि वे तमसा महा सफाई अभियान में शामिल होकर अपना श्रमदान करे तथा महा सफाई अभियान को सफल बनावें।
उन्होने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि तमसा नदी को साफ-सुथरा रखें। उन्होने तमसा नदी के सफाई अभियान में श्रमदान करने वाले सभी लोगों के हौसले को अफजाई भी किया तथा उनका आभार भी व्यक्त किया। कल दिनांक 23 जून 2018 को तमसा सफाई अभियान का एक्कीसवां दिन गौरी शंकर घाट से आगे सुबह 6.00 बजे से शुरू किया जायेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment