आजमगढ़:: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बैठक मंगलवार को रोडवेज स्थित एक होटल में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री बी.लाल राजभर ने कहा कि 2019 के चुनावी मिशन को कामयाब बनाने के लिए विधानसभा स्तर, बूथ स्तर ,ब्लॉक स्तर से सभी को जोड़ना होगा। पार्टी की नीतियों को बताना होगा जिससे आगामी चुनाव में दूरगामी परिणाम सार्थक हो। बैठक को संबोधित करते हुए सैय्यद काजी अरशद प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी/कैबिनेट मंत्री का कहना है सबका साथ सबका विकास सबको जोड़ो अपने साथ, सभी लोग जब जुड़ जायेंगे तो देश मजबूत होगा प्रदेश मजबूत होगा और पुन: सरकार बनाने में हम कामयाब होंगे। सैय्यद काजी अरशद ने कहा कि प्रदेश के पुलिस विभाग के कर्मचारी महकमे में 24 घंटे की नौकरी करते हैं और उन्हें 8 घंटे का वेतन दिया जाता है उन्हें भी अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह सरकारी छुट्टियां दी जाए और स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार का बंदोबस्त किया जाए तथा वेतन विसंगतियां दूर की जाए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ओमप्रकाश राजभर मंत्री ने सदन में आवाज उठाई है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस दिशा में सार्थक परिणाम आएंगे। एल.वी राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जातिगत आधार पर संख्या बल पर आरक्षण लागू किए जाने की मांग की जिसकी औपचारिकताएं पूर्ण होने जा रही हैं जल्दी है इसका ला•ा मिलेगा। बैठक में जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सैयद असगर मेहंदी,पूर्वी जोन व सय्यद यह जो पश्चिमी जोन,नजमी अहमद प्रभारी कैंप कार्यालय,जिलाध्यक्ष रामनवमी राजभर पश्चिमी जोन,जिलाध्यक्ष मानिकचंद राजभर पूर्वी जोन,फूलमती राजभर महिला मंच अध्यक्ष पूर्वी जोन,पुष्पा राज भर जिलाध्यक्ष महिला मंच पश्चिमी जोन, संदीप राजभर विधानसभा अध्यक्ष सदर, अशोक राजभर, संजय राजभर,रामसूरत राजभर,रामानंद राजभर, शिवमूरत राजभर,जिला महासचिव पश्चिमी जोन, रामअचल राजभर आदि बैठक में उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment