आजमगढ़ :: आम लोगों और स्यंसेवी संस्थाओं द्वारा जिलाधिकारी की प्रेरणा से शुरू हुए तमसा सफाई अभियान में दिए जा रहे योगदान से जिला प्रशासन भी गदगद है। मंगलवार को इस सिलसिले में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों से तमसा सफाई अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि तमसा स्वच्छता अभियान में जितनी भी संस्थाएँ हिस्सेदारी कर रहीं हैं उनमें से उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को वरीयता क्रम में चिन्हित करके जिला प्रशासन की तरफ से समारोहपूर्वक सम्मानित किया जायेगा , साथ ही विभागीय स्तर पर एवं व्यक्तिगत रूप से भी योगदान देने वालों का भी सम्मान किया जायेगा । श्री द्विवेदी ने जानकारी दी कि भागीदारी करने वाले प्रत्येक संगठन को आयुक्त आजमगढ़ व मेरे द्वारा प्रशस्ति पत्र देने के साथ साथ श्रेष्ठ योगदान देने वाले तीन उत्कृष्ट संस्थाओं का नाम चयनित करके प्रदेश सरकार के पास विशेष सम्मान हेतु भी भेजा जायेगा ।
Blogger Comment
Facebook Comment