.

लूट,ह्त्या के आरोपी 75 हजार रूपये के इनामी दीपक यादव ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण

आजमगढ़ :: 06 दिनों पूर्व तरवा थाना क्षेत्र में मे अपराधियो और पुलिस से हुई मुठभेड का फ़राओर वांछित अभियुक्त दीपक यादव पुत्र नरेश यादव निवासी मालपार थाना मेहनगर आजमगढ ने मंगलवार को पुलिस की लगातार घेराबन्दी व एनकाउंटर के दबाब के चलते न्यायालय आजमगढ कोर्ट न0.14 मे आत्म.समर्पण कर दिया। अभियुक्त दीपक यादव पुत्र नरेश यादव निवासी मालपार थाना मेहनगर आजमगढ पुर्व से जनपद आजमगढ एवं जनपद गाजीपुर से वांछित चल रहा था । जिसके उपर जनपद आजमगढ से 50000 रुपये व जनपद गाजीपुर से 25000 रुपये कुल 75000 रुपये का पुरस्कार घोषित था।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0.197/16 धारा 394 भादवि थाना मेहनगर आजमगढ
2. मु0अ0सं0.30/18 धारा 394 भादवि थाना बहरियाबाद गाजीपुर
3. मु0अ0सं0.31/18 धारा 394/302 भादवि थाना बहरियाबाद गाजीपुर
4. मु0अ0सं0.70/18 धारा 394 भादवि थाना सैदपुर गाजीपुर
5. मु0अ0सं0.66/18 धारा 307/120बी भादवि थाना तरवा आजमगढ
6. मु0अ0सं0.74/18 धारा 392 भादवि थाना तरवा आजमगढ
7 . मु0अ0सं0.75/18 धारा 307/386/504/120बी भादवि थाना तरवा आजमगढ
8. मु0अ0सं0.63/18 धारा 392 भादवि थाना देवगाँव आजमगढ
9. मु0अ0सं0.107/18 धारा 392 भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ
10. मु0अ0सं0.52/18 धारा 394 भादवि थाना मेहनगर आजमगढ
11. मु0अ0सं0.85/18 धारा 307 भादवि थाना तरवा आजमगढ


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment