आजमगढ़ :: रौनापार थाना क्षेत्र में इंटर कॉलेज के सामने गुड़ियाना गांव के पास ट्रक से साइकिल सवार ढोलकिया की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ट्रक ड्राइवर व खलासी को पीट.पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के चिलबिली दान चिलबिली गांव निवासी मृत सूर्यमल 55 पुत्र रामचंद्र सोमवार की सुबह अपने गांव से मित्र के घर पर हो रही शिव चर्चा में ढोलक बजाने हेतु जा रहा था कि इंटर कॉलेज के सामने गुड़ियाना गांव के पास ट्रक से धक्का लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा हरैया स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूर्यमल्ल के तीन पुत्र है रामानंद, रमाकांत,रामरतन हैं उनकी पत्नी द्रौपदी का पति की मौत का समाचार सुनकर रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। दुर्घटना के उपरांत स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रक ड्राइवर व खलासी को पकड़ कर उनकी धुनाई कर रौनापार पुलिस के हवाले कर दिया । वही रौनापार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment