आजमगढ़ :: योगी सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश में अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है। बीते कुछ महीनों में यूपी पुलिस ने जान पर खेलकर कई जिलों में एनकाउंटर के दौरान कुख्यात बदमाशों को मार गिराया। आजमगढ़ जिले में बेखौफ बदमाशों आए दिन लोगों को निशाना बनाते रहे हैं। जिससे लोग दहशत में जीने को मजबूर है। बदमाशों से निपटने के लिए जिले की पुलिस ने सख्ती कर सबसे अधिक एनकाउंटर किए। आजमगढ़ पुलिस छह एनकाउंटर कर प्रदेश में नंबर वन है। वहीं दूसरे नंबर पर शामली जिला आता है।
अपराध पर लगाम लगाने का सिलसिला पूर्व एसपी अजय साहनी ने आजमगढ़ में अपने दूसरे कार्यकाल में प्रभावी ढंग से शुरू किया। उनके द्वारा आपराधिक घटनाओ का समय सीमा के भीतर खुलासा तथा चिन्हित कुख्यात अपराधियों के आतंक का अंत पुलिस मुठभेड़ में करना दोनों की ही जम कर सराहना होती रही है।
बता दें कि तीन अगस्त 2017 को मेंहनगर थाने की पुलिस डी-9 गिरोह के सक्रिय सदस्य 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश जयहिंद यादव को मुठभेड़ में ढेर करने के साथ ही अपराधियों को खुली चुनौती दे दी। इसके बाद पुलिस अपराधियों पर लगातार हावी होते गई। एक के बाद एक एनकाउंटर कर उन्हें ऊपर या जेल पहुंचाने लगी। पूर्व एसपी अजय कुमार साहनी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम प्रभारी अरविंद यादव आदि ने जयहिंद के बाद रामपुर जिले की पुलिस अभिरक्षा से फरार डी-9 गैंग का सरगना सुजीत सिंह बुढ़वा, रामजी पासी, छन्नू सोनकर, मुकेश राजभर को पुलिस ने ऊपर पहुंचा दिया था।
इसी बीच अजय साहनी का स्थानांतरण अलीगढ़ के लिए हो गया और जिले की कमान एसपी के तौर पर रविशंकर छवि ने संभाला। अजय साहनी के यहाँ से जाते समय लोग सोच रहे थे की अब क्या होगा लेकिन रविशंकर छवि ने तो आजमगढ़ पुलिस की छवि ऐसी चमका दी की आज जनपद पुलिस शीर्ष पर पंहुच गयी। अपने अभी तक के छोटे से कार्यकाल में ही छवि के नेतृत्व में भी पुलिस ने कई मुठभेड़ कर बदमाशों को घायल कर दिया या फिर ऊपर पंहुचा दिया।
सोमवार को जहानागंज थाना क्षेत्र के अमठा गोपालपुर गांव के पास हुई मुठभेड़ में राकेश पासी को ढेर कर बदमाशों को ऊपर पहुंचाने के क्रम में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गई। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक आजमगढ़ के बाद दूसरे नंबर पर शामली जिले की पुलिस है।
Blogger Comment
Facebook Comment