.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएसी जवानो और एनसीसी कैडेटों ने भी जमकर किया योगाभ्यास

आजमगढ़। पंतजलि युवा भारत द्वारा चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 20वीं वाहिनी पीएसी बलरामपुर व 99 एनसीसी बटालियन में जिला संगठन मंत्री प्रशिक्षक शैलेश बरनवाल व डा विक्रेन्द्र विश्वकर्मा ने योगाभ्यास कराया। जिसके क्रम में बलरामपुर स्थित 20वीं वाहिनी पीएसी में 6 बजे से 6ः45 तक जवानों को योग के गुर सिखाये गये। जिसमे मुख्य रूप से आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार विधिवत योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान शैलेश बरनवाल ने बताया कि भारत के पीएम के पहल पर आज सभी देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे है। आदि अनादि काल से ही हमारे ऋषि मुनि योग के दम पर कठिन से कठिन कार्य को सम्पन्न किये। आज हमारे पास योग ऋषि रामदेव है जिन्होंने पूरे देशवासियों को योग का महत्व बताया और स्वस्थ्य भारत का निर्माण कर रहे है। अंत में सेनानायक अजय कुमार सिंह ने पंतजलि के प्रति आभार जताया। इस दौरान मेजर सूबेदार, विन्ध्यवासिनी पांडेय, प्रभारी शिविर पाल, अमरनाथ यादव, मेजर ड्यूटी दल सहित भारी संख्या में जवान मौजूद रहे।
इसी क्रम में 99 एनसीसी बटालियन आजमगढ़ के कैडरों को सुबह 7 बजे से 7ः45 तक शिविर लगाकर योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बताया कि आज भारत एक विश्व गुरू के रूप में उभरा है। योग को लोग बहुत तेजी से अपना रहे है। इस उपलक्ष्य में एनसीसी के सभी कैडट जिसमे लड़का व लड़कियां शामिल रही। जहां कैडटों ने जमकर तन और मन से योग किया।
इस अवसर पर 99 बटालियन के कर्नल अरविन्द कुमार, सुबेदार मेजर एसपी तिवारी सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment