लालगंज/आजमगढ़। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कई स्थानों पर मंगलवार/बुधवार की रात करीब एक बजे अचानक आये आंधी पानी व तूफान ने कई स्थानों पर अपना ताण्डव दिखाया। जहां कई स्थानों पर बिजली के खम्भे गिरने से विद्युत सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई वहीं कुछ स्थानों पर घरों आदि पर पेड़ गिरने से काफी क्षति हुई। देवगांव मे आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर उसरौली ग्राम में इम्तियाज पुत्र स्व. मुख्तार अंसारी के घर पर शीशम के पेड़ के गिरने से जहां 3 बच्चे आंशिक रूप से घायल हो गए। वहीं इनका टिनशेड से बना मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसरौली स्थित लाइनमैन सुनील के घर पर भी वृक्ष गिरने से बारजा क्रैक हो गया। इसी प्रकार देवगांव कस्बा के रौजे पर इमरान अहमद के घर पर पुराना पेड़ गिर गया किन्तु यहां कोई क्षति नही हुई। इस पांच मिनट के लिये आये तूफान का दायरा बहुत दूर तक नहीं था किन्तु जहां था वहां इस की ताकत इतनी ज्यादा थी कि बड़े बड़े वृक्ष भी धराशायी हो गये। देवगांव लालगंज के मध्य एक पेट्रोल पम्प की मशीन भी गिरी देखी गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment