आजमगढ़:: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनिकपुर के पास सोमवार की देर शाम को आटो और ट्रेक्ट्रर ट्राली में भिड़ंत हो गई। इस घटना में आटो में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के बीमपुरा थाना क्षेत्र के मरही गांव निवासी शिवमंगल 60 पुत्र स्वारथ सोमवार की शाम को जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर तेरही भेज में शामिल होने के लिए आटो से आ रहे थे कि जैसे ही जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनिकपुर के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रही ट्रेक्ट्रर ट्राली और आटो में टक्कर हो गई। इस दौरान आटो में सवार घायल बब्बन 30 पुत्र राजबली,रमाकांत 60 पुत्र रद्युवर,रामबहादुर 65 पुत्र रद्युवर,रामभवन 60 पुत्र गनपत,आटो चालक गुडृू 27 पुत्र रामदीन सभी मरही गांव के निवासी। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment