आजमगढ़:: दिनांक 21 जून 2018 दिन गुरुवार को करतालपुर स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में चौथे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। पतंजलि योग समिति से आई हुई योग साधिकाएं श्रीमती रीता एवं श्रीमती संध्या ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को योग व आसन के लाभ बताते हुए अनेेक योग जैसे-भ्रामरी प्राणायाम, कपाल-भाॅति, अनुलोम-विलोम, आसन आदि का अभ्यास कराया और योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने का आह्वाहन किया तथा छात्र-छात्राओं को योग के प्रति प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि प्रतिदिन नियमित योग करने से सभी प्रकार के व्याधि से मुक्ति मिलती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने कहा कि योग करने से मन-मस्तिष्क स्वस्थ एवं ऊर्जा से भरपूर रहता है जिससे मनुष्य अपने नित्य-नैमितिक कार्यो को और अधिक ऊर्जा के साथ करता है। इस अवसर का विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती सपना सिंह सहित समस्त शिक्षक व कर्मचारीगण ने योग का लाभ उठाया।
Blogger Comment
Facebook Comment