.

शौचालय एम0आई0एस0 में खंड विकास अधिकारियों की रुचि नहीं,डीएम ने कई का वेतन रोका,चेतावनी दी

आजमगढ़ 04 जून 2018 -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण एवं एम0आई0एस0 की प्रगति की समीक्षा के दौरान पाया गया कि विकास खण्डवार विकास खण्ड मिर्जापुर मंे 29 मई 18 से 03 जून 18 तक प्रतिदिन के 125 शौचालय के हिसाब से कुल 750 शौचाल की एम0आई0एस0 करना था जबकि मात्र 335 शौचालय की एम0आई0एस0 की गयी है, विकास खण्ड अहरौला मंे 29 मई 18 से 03 जून 18 तक प्रतिदिन के 125 शौचालय के हिसाब से कुल 750 शौचालय की एम0आई0एस0 करना था जबकि मात्र 430 शौचालय की एम0आई0एस0 की गयी है, विकास खण्ड पल्हनी मंे 29 मई 18 से 03 जून 18 तक प्रतिदिन के 125 शौचालय के हिसाब से कुल 750 शौचालय की एम0आई0एस0 करना था जबकि मात्र 228 शौचालय की एम0आई0एस0 की गयी है तथा विकास खण्ड कोयलसा मंे 29 मई 18 से 03 जून 18 तक प्रतिदिन के 125 शौचालय के हिसाब से कुल 750 शौचाल की एम0आई0एस0 करना था जबकि मात्र 143 शौचालय की एम0आई0एस0 की गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि शौचालय निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने तथा उपरोक्त सम्बन्धित विकास खण्ड अधिकारियों द्वारा कोई रूचि नही ली जा रही है। यह स्थिति संतोषजनक नही है।
इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खण्ड अधिकारी मिर्जापुर राधेश्याम सिंह को कठोर चेतावनी निर्गत की जाती है तथा माह जून 2018 के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेशों तक एतद्द्वारा रोक लगायी जाती है तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत मिर्जापुर फणीन्द्र पाठक को 01 जून से 03 जून तक तीन दिन का वेतन अदेय किया जाता है तथा डीपीआरओ को निर्देशित किया जाता है कि सेवा पुस्तिका में इसका अंकन करना सुनिश्चित करें,
विकास खण्ड अधिकारी अहरौला राकेश सिंह को कठोर चेतावनी निर्गत की जाती है तथा माह जून 2018 के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेशों तक एतद्द्वारा रोक लगायी जाती है तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत अहरौला अमरजीत सिंह को 01 जून से 03 जून तक तीन दिन का वेतन अदेय किया जाता है तथा डीपीआरओ को निर्देशित किया जाता है कि सेवा पुस्तिका में इसका अंकन करना सुनिश्चित करें,
विकास खण्ड अधिकारी पल्हनी अनुराग यादव को कठोर चेतावनी निर्गत की जाती है तथा माह जून 2018 के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेशों तक एतद्द्वारा रोक लगायी जाती है तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत पल्हनी राजकुमार जायसवाल को 01 जून से 03 जून तक तीन दिन का वेतन अदेय किया जाता है तथा डीपीआरओ को निर्देशित किया जाता है कि सेवा पुस्तिका में इसका अंकन करना सुनिश्चित करें,
तथा विकास खण्ड अधिकारी कोयलसा सुनील कुमार पाण्डेय को कठोर चेतावनी निर्गत की जाती है तथा माह जून 2018 के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेशों तक एतद्द्वारा रोक लगायी जाती है तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत कोयलसा जितेन्द्र कुमार सिंह को 01 जून से 03 जून तक तीन दिन का वेतन अदेय किया जाता है तथा डीपीआरओ को निर्देशित किया जाता है कि सेवा पुस्तिका में इसका अंकन करना सुनिश्चित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment