.

क्राइम रिपोर्ट :: मारपीट से घायल विवाहिता की मौत,पति पर आरोप ::विषपान से युवती की मौत ......

कप्तानगंज :मारपीट से घायल विवाहिता की मौत,पति पर आरोप 
आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरफोरा गांव निवासनी एक 45 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। वही मायका पक्ष ने पति पर मारपीट कर मारने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मृतका सावित्री पत्नी लालता मारपीट में गंभीर प से घायल हो गई थी परिजन ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। वही मायका पक्ष ने पति लालता पर आये दिन मारपीट करने व प्रताडित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के दो पुत्र है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

मुबाकरपुर ::विषाक्त पदार्थ के सेवन से युवती की मौत
आजमगढ़। मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासनी एक 18 वर्षीय युवती ने सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियो में विषाक्त पदार्थ के सेवन से अचेत हो गई। परिजन को जानकारी होने पर आनन फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका साबिया पुत्री अन्सार सोमवार की दोपहर में विषाक्त पदार्थ के सेवन से अचेत हो गई जबतक उपचार के लिए ले जाते की रास्ते में ही मौत हो गई।
सिधारी ::उपचार के दौरान अधेड़ सहित दो की मौत

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के आरटीआें निवासी एक 40 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान सोमवार की शाम को मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक सुबाष पुत्र अन्वर एक जून को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था जहा सोमवार की शाम को उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी क्रम में जहानागंज थाना क्षेत्र के गम्भीरपुर निवासी रामनयन 74 बीते 25 मई को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती हुआ जहां सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी क्रम में तहबरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर काजी गांव निवासी गंगा 45 पुत्र स्व.छांगुर रविवार की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास गिर कर घायल हो गया। परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई। शव पोस्ट मार्टम हाउस मेें रखा गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment