.

दीदारगंज ::आभूषण की दुकान में लूट का प्रयास असफल,एक गिरफ्तार,दो फरार



मार्टिनगंज/आजमगढ़:: दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टिनगंज बाजार में शुकव्रार की सुबह 11 बजे मां शारदा जेवलर्स की दुकान में मालिक शिवम पुत्र अरविंद सोनी बैठा था तभी अपाची सवार तीन लोग दुकान पर पहुंचे। दुकान के अंदर 2 लोग गये तथा दुकानदार से सोने के जेवरात दिखाने को कहा । ज्यो ही दुकानदार ने बाली,मांग टीका,लॉकेट और झुमका दिखाया तभी उनमें से एक आदमी ने एक झुमका लेकर बाहर खड़े अपाची पर बैठे दुसरे साथी के साथ भागने का प्रयास किया । दुकानदार शिवम ने हिम्मत कर एक को पकड़ लिया और मोबाइल भी छीन लिया जबकि दो अपाची सवार दीदारगंज की तरफ भाग गये। दूकानदार शोर मचाया तो आसपास के दुकानदारों की मदद से दुकान के अंदर बैठे एक चोर को पकड़ कर दुकान में बंद कर दिया गया। मौके पर एसओ दीदारगंज ने पहुंच कर पकड़े गये युवक को अपने साथ ले गये। पकडा गया चोर अपना नाम और पता बार बार बदल कर बता रहा था । एसओ दीदारगंज मंजय सिंह उसे अपने साथ थाने पर ले गए और जांच पड़ताल में जुट गये। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment