सभी घायल आंबेडकर नगर के निवासी हैं ठेकमा/आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव के पास गुरुवार/शुक्रवार की रात धार्मिक स्थल से दर्शन कर घर जा रहे बोलेरो सवार दर्शनार्थियों की गाड़ी ट्रक में जाकर लड़ गई। ड्राइवर अपनी साइड छोड़कर ट्रक की साइड पहुँच गया जिससे जोरदार टक्कर हो गई। बोलोरो में सवार सभी घायल हो गए जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई। पुलिस ने सभी को जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार विंध्याचल से दर्शन कर बोलेरो गाड़ी से अपने घर जा रहे दर्शनार्थियों की गाड़ी जीवली गांव के पास जैसे ही पहुंची आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ जा रही ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बोलेरो सवार 8 लोग घायल हो गए सभी घायलों को 108 नंबर एंबुलेंस से जौनपुर सदर में भर्ती कराया है जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में महिमा पांडेय 16 पुत्री घनश्याम पांडेय,घनश्याम पांडेय 47,मनसा देवी 70,वंदना 30 पत्नी पंकज पांडेय,नीरज पांडेय 20 पुत्र घनश्याम पांडेय,शिवम पांडेय 11 पुत्र पंकज पांडेय, ज्ञानमती पांडेय 45 पत्नी घनश्याम, गांव पश्चिम पूरा अंबेडकर नगर जिसमें महिमा पांडेय 16, घनश्याम पांडेय 50,मनसा देवी 70 माता तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया । बोलेरो गाड़ी थाने पर लाई गई पुलिस मामले की अगली कार्यवाई में जुट गई।
Blogger Comment
Facebook Comment